पहले बनी माँ और 3 घंटे बाद देने पहुंची परीक्षा, की मिसाल पेश 

पहले बच्चे को जन्म दिया,3 घंटे बाद ही मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंच गई,महिलाओं की शिक्षा पर सरकार का जोड़ पकड़ रहा है,रुक्मणि ने ये फ़र्ज़ निभाकर एक बड़ी मिशाल पेश कर दी है,

पहले बनी माँ और 3 घंटे बाद देने पहुंची परीक्षा, की मिसाल पेश 

|| Bihar|| Rajnipl|| किसी भी महिला कलिए मां बनना एक बड़ी खुशी की बात होती है, लेकिन साथ-साथ ही शिक्षित होना भी किसी लड़की के लिए एक बड़ा सपना होता है, ऐसे में इसी सपने को साकार करने के लिए एक महिला मां बनने के कुछ ही देर बाद मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए सेंटर पर पहुंच गयी है। अब महिला के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है, ये खबर बिहार की बांका जिले से है, जहां 22 वर्षीय रुकमिणी कुमारी ने पहले बच्चे को जन्म दिया और उसके 3 घंटे बाद ही मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंच गई।

 

आपको बता दें की बिहार की रहने वाली रुक्मणि ने परीक्षा के ही दिन पहले माँ बनने का फ़र्ज़ निभाया और फिर एक परीक्षार्थी बनकर परीक्षा सेंटर पहुंच गई। जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। 

हलांकि.... शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस घटना से साबित होता है कि महिलाओं की शिक्षा पर सरकार का जोड़ पकड़ रहा है और कहा है कि रुक्मणि ने ये फ़र्ज़ निभाकर एक बड़ी मिशाल पेश कर दी है। जिसकी सब सराहना कर रहे है।